JSW-MG मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी का स्पेशल ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। ऑल ब्लैक थीम वाला ये कंपनी का चौथा मॉडल है। इससे पहले हेक्टर, ग्लॉस्टर और एस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन आ चुके हैं।
इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है। EV को फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि कार 519 रुपए में 1000km चलेगी।
बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान समेत 7.80 लाख रुपए कीमत एमजी कॉमेट ईवी का ये ऑल ब्लैक एडिशन इसके टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव वैरिएंट पर बेस्ड है, जिसकी बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान (BAAS) समेत कीमत 7.80 लाख रुपए रखी गई है। आप इसे 11,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।
हालांकि, सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आपको बैटरी सब्सक्रिप्शन कॉस्ट के रूप में MG को ₹2.5/km का भुगतान करना होगा। कॉमेट ईवी का सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं है, लेकिन यह टाटा टियागो EV और सिट्रोएन EC3 के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है।
बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम क्या है? बैटरी एज ए सर्विस (BAAS) एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। इसके तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर उसकी कीमत में बैटरी पैक की कीमत शामिल नहीं होती है। इसकी जगह आप बैटरी के इस्तेमाल के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे।
यानी आप गाड़ी जितने किलोमीटर चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी, जहां हर महीने आपको EMI के तौर पर देनी होगी मगर आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे।
इसके अलावा कार के फर्स्ट ऑनर (पहले मालिक) के लिए आजीवन वारंटी, तीन साल के बाद 60% बायबैक और MG ऐप के जरिए eHUB का उपयोग करके पब्लिक चार्जर पर एक साल की मुफ्त चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी।
स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर कलर एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म में बंपर, स्किड प्लेट, साइड क्लैडिंग पर रेड एसेंट्स के साथ स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर कलर दिया गया है और साथ ही इसके बोनट पर मॉरिस गैरेज यानी MG की बैजिंग दी गई है।
इसके स्टील व्हील्स पर रेड स्टार जैसे पैटर्न के साथ ऑल ब्लैक कवर लगाए गए हैं। इसके अलावा कॉमेट ईवी के इस स्पेशल एडिशन को स्पेशल दिखाने के लिए फेंडर पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ की बैजिंग भी दी गई है।
कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के डैशबोर्ड पर तो व्हाइट और ग्रे थीम ही दी गई है। हालांकि, इसकी सीटों पर रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ की बैजिंग दी गई है। इसके अलावा, ओवरऑल केबिन लेआउट रेगुलर मॉडल जैसा ही है।
कॉमेट MG की सबसे छोटी ईवी MG कॉमेट कंपनी की सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है। इसकी लंबाई 3 मीटर, ऊंचाई 1,640 मिमी और चौड़ाई 1,505 मिमी है। इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है। यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे।
ये 2 डोर कार है, जिसके फ्रंट में LED हेडलैंप, MG लोगो, डेटाइम रनिंग लैंप्स, रियर में LED टेल लाइट, साइड में व्हील कवर के साथ 12 इंच के एयरोडायनेमिक डिजाइन स्टील व्हील, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है।