हरियाणा में पकड़े गए कथित पाक जासूसों पर बोले CM सैनी, पुलिस कर रही है सख्त कार्रवाई।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पाकिस्तान के लिए कथित रूप से जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से कुछ व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का हमारे जवानों ने करारा जवाब दिया है और पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

पहलगाम हमले का लिया बदला

सीएम सैनी ने कहा पाकिस्तान ने हमारे पर्यटकों को पहलगाम में उन्हीं के परिवारों के सामने मौत के घाट उतार दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आतंकवाद की घटना को लेकर कहा था कि जो आतंकवाद की बची जमीन है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा और हमारे जाबाज सैनिकों ने आतंकवाद की उस मिट्टी को मात्र 3 घंटे में मिट्टी में मिलाने का काम किया है।

पंजाब और हरियाणा से आठ जासूस गिरफ्तार

बता दें कि पुलिसिया तंत्र ने पाकिस्तानी जासूसों के जाल को तोड़ दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश में छिपकर रहने वाले गद्दारों की एक चेन सी सामने आ रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के मिलने वाले इनपुट पर हरियाणा और पंजाब की खुफिया एजेंसियां, पुलिस, साइबर पुलिस सक्रिय हुई तो नतीजा निकला कि 12 दिनों में दोनों राज्यों से आठ जासूसों की गिरफ्तारी भी हो गई है।

ये जासूस पाकिस्तान सैन्य अधिकारियों तक आईएसआई के इशारे पर भारत के सैन्य क्षेत्र, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल सहित अन्य ठिकानों की तस्वीरें व जानकारी पहुंचा रहे थे। यह पुलिसिया तंत्र अपनी हर गतिविधियों की रिपोर्ट केंद्रीय एजेंसियों को सौंपने के साथ उनसे निर्देश भी ले रहा है।