Punjab New Excise Policy Latest News: दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर मचे बवाल केबीच पंजाब में भगवंत मान मंत्रिमंडल की बृहस्पतिवार (27 फरवरी) को बैठक हुई. मंत्रिमंडल की बैठक में साल 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई. नई आबकारी नीति का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 11,020 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाना है.
पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘उनका विभाग इस साल मार्च के अंत तक 10,200 करोड़ रुपये जुटाएगा. जबकि 2024-25 के लिए लक्ष्य 10,145 करोड़ रुपये का है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 11,020 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
सरकार की ऐसे बढ़ेगी कमाई
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान आबकारी से 6,100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता था. वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने सरकार की कमाई में बढ़ोतरी कैसे होगी, के सवाल पर कहा, ‘प्रदेश की नई आबकारी नीति में मौजूदा खुदरा व्यापार को संतुलित करने प्रावधान है. शराब कारोबार को बेहतर, पारदर्शी और सभी की भागीदारी तय करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एल-2/एल-14ए ठेकों का नया आवंटन ई-टेंडर के माध्यम से किया जाएगा.’
नए आबकारी पुलिस थानों को होगा गठन
वित्त एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘आबकारी विभाग से जुड़े विजिलेंस विंग को और मजबूत किया जाएगा. इस योजना के तहत नए आबकारी पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे. इसको लेकर एक कमेटी भी गठित की गई है. उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत नया बॉटलिंग संयंत्र लगाने को मंजूरी दी गई है.’
गौ कल्याण कर 1.50 रुपये प्रति लीटर
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के मुताबिक इस बार शराब पर गौ कल्याण उपकर भी एक रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 1.50 रुपये प्रति प्रूफ लीटर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे राजस्व में 16 से 24 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी.